उत्तराखंड में अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल, यहां जानिए

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मौसम के करवट बदलने से पहाड़ों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड ने दस्तक दे दी है। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में 7 और न्यूनतम में 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। लोग मोटे गर्म कपड़े पहने नजर आए।

 

 मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में घने बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है। जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है।