उत्तराखंड - इन जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क

 
 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को अधिकांश जिलों में भी बारिश हुई है।

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसारअगले 4 दिन राज्य के कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में  तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और हरिद्वार में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संम्भावना है।

 पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका भी है। प्रदेश में भारी बारिश के कारण पहाड़ी नदी, नालों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा भी है। इसको देखते हुए नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है