उत्तराखंड - इन 6 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क

 
 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है।

 

उत्तराखंड के छह जिलों में सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

 

वही टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संम्भावना है।, उत्तराखंड के सभी जिलों में पांच जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट है।  उत्तराखंड के सभी जिलों में पांच जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट है।