उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर-  यहां दीवार गिरने से मलबे में दबे साधु, एक की मौत

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है । लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच ऋषिकेश से दुखद खबर सामने आ रही है।

 

यहां लक्षमण झूला में चौरासी कुटिया के पास गुरुवार सुबह दीवार गिरने से दो साधु मलबे में दब गए। एक साधु की मौके पर ही मौत हो गई। 

 

सूचना पर पंहुची एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक घायल साधु को  रेस्क्यू कर दिया गया है वही मृतक साधु का शव बरामद कर लिया गया है।