उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा- खंभे से टकराई बाइक, एक की मौत, साथी घायल

ऋषिकेश में गुरुवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। यहां लक्ष्मण-झूला मार्ग पर चंद्रभागा पुल के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश में गुरुवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। यहां लक्ष्मण-झूला मार्ग पर चंद्रभागा पुल के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक ग्राम दोगड़ा दिउली यमकेश्वर निवासी धर्मवीर (25) तपोवन स्थित होटल में कुक का कार्य करता है। गुरुवार तड़के 4 बजे धर्मवीर अपने दोस्त अमित के साथ बाइक पर सवार होकर ऋषिकेश की ओर जा रहा था तभी चंद्रभागा पुल के पास उनकी बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे दोनों घायल हो गए।

-

दोनों की हालत गंभीर देख आसपास के लोगों ने राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया। साथी अमित का अस्पताल में उसका इलाज जारी है।