उत्तराखंड | टिकट के लिए बीेजेपी में 'एक अनार, सौ बीमार' वाली स्थिति, 5 सीट पर ये 55 दावेदार
बीजेपी मे एक अनार, सौ बीमार वाली इस स्थिति में टिकट रुपी अनार किसके हाथ लगेगा ये तो बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा। आपको बताएंगे दावेदारों के नाम भी लेकिन पहले जानते हैं कि आखिर बीजेपी की चुनाव संचालन समिति की बैठक में क्या-क्या हुआ?
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीट से बीजेपी में दावेदारों की लंबी फौज तैयार खड़ी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि राज्य की पांच लोकसभा सीटों के लिए भाजपा के 55 नेताओं ने दावेदाकी ठोकी है यानि कि औसतन एक सीट पर 11 दावेदार टिकट की दौड़ में शामिल हैं।
बीजेपी मे एक अनार, सौ बीमार वाली इस स्थिति में टिकट रुपी अनार किसके हाथ लगेगा ये तो बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा। आपको बताएंगे दावेदारों के नाम भी लेकिन पहले जानते हैं कि आखिर बीजेपी की चुनाव संचालन समिति की बैठक में क्या-क्या हुआ ?
देहरादून में बीजेपी चुनाव संचालन समिति की बैठक में इन नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजने का निर्णय हुआ। इनमें धामी सरकार के कुछ मंत्री, पार्टी के विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद शामिल हैं।
पार्टी मुख्यालय में हुई चुनाव संचालन समिति की बैठक में उन सभी नामों पर विचार हुआ जो प्रदेश नेतृत्व को प्राप्त हुए और पर्यवेक्षकों ने सौंपे। सूत्रों के मुताबिक, 29 फरवरी को केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक है, जिसमें उत्तराखंड की पांच में से दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं।
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, चुनाव संचालन समिति में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के नामों पर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान सभी लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को लेकर भेजे गए पार्टी पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं की राय, सामाजिक संतुलन और रणनीतिक दृष्टि से विचार विमर्श कर केंद्र को भेजे जाने वाले नामों को फाइनल किया गया।
उन्होंने कहा कि लोकसभा सीटों के लिए न्यूनतम पांच और अधिकतम नौ नामों के पैनल को अंतिम रूप दिया गया। इस तरह राज्य की पांचों सीटों पर कुल 55 नामों को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही पार्टी की केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड इन नामों पर विचार कर लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करेगा।
आईए आपको बताते हैं कि किस सीट पर कौन प्रमुख दावेदार हैं-
गढ़वाल लोकसभा सीट: मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत के अलावा अनिल बलूनी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, दीप्ति रावत, आशा नौटियाल, अजेंद्र अजय के नाम प्रमुख हैं।
टिहरी लोकसभा सीटः इस सीट पर महारानी राज्य लक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, पार्टी विधायक मुन्ना सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, ज्योति प्रसाद गैरौला, कुलदीप कुमार, नेहा जोशी, ऋषिराज डबराल, कुंवर जपेंद्र,लाखी राम जोशी, मनवीर चौहान, रविंद्र जुगरान के नाम शामिल हैं।
हरिद्वार लोकसभा सीटः मौजूदा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा त्रिवेंद्र सिंह रावत, मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, श्यामवीर सिंह सौनी, यतींद्रानंद गिरी समेत कई और नाम शामिल हैं।
नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीटः मौजूदा सांसद अजय भट्ट के अलावा राजेश शुक्ला, अरविंद पांडेय, बलराज पासी, राजेंद्र बिष्ट, दीप कोश्यारी, दान सिंह रावत समेत कुछ और नाम शामिल हैं।
पिथौरागढ़-अल्मोड़ा लोकसभा सीट: मौजूदा सांसद अजय टम्टा के अलावा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, गोपाल राम टम्टा, मीना गंगोला, फकीर राम, समीर आर्य, सज्जन लाल टम्टा शामिल हैं।