उत्तराखंड | तेज रफ्तार कार ने 15 बच्चों को रौंदा, कार चालक गिरफ्तार

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) रायवाला में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े 15 बच्चों को रौंद दिया।वहीं शांतिकुंज के पास कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बच्चे मुरादाबाद डिवीजन के हैं ।पिछले एक हफ्ते से रायवाला में इनका स्काउट गाइड का कैंप चल रहा था। रविवार को दोपहर
 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) रायवाला में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े 15 बच्चों को रौंद दिया।वहीं शांतिकुंज के पास कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बच्चे मुरादाबाद डिवीजन के हैं ।पिछले एक हफ्ते से रायवाला में इनका स्काउट गाइड का कैंप चल रहा था। रविवार को दोपहर एक बजे हरिद्वार जाने के लिए सभी बच्चे सड़क में ऑटो का इंतजार कर रहे थे ।

तभी देहरादून की तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार कार बच्चों को रौंदती हुई निकल गई। सभी बच्चों को आरपीएफ पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया।आरपीएफ के एएसआई आर सी मंजेड़ा ने बताया कि हरिद्वार से इन्हें मुरादाबाद जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी।

.हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost