उत्तराखंड - स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, 5 युवतियों को कराया मुक्त

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) देहरादून में एक बार फिर  पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, पांच पीड़िताओं को मौके से मुक्त कराया गया है

 

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर बीते रविवार को पुलिस नगर व देहात क्षेत्र में स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने ृपटेल नगर क्षेत्र में मंडी के पास लाइनवुड स्पा एंड सैलून में छापा मारा। इस दौरान तीन पुरुषों और तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा । पुलिस ने स्पा संचालिका सहित चार लोगों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पांच पीड़िताओं को रेस्क्यू किया गया.

 

पुलिस ने चेकिंग के दौरान सीसीटीवी कैमरों, ग्राहक रजिस्टर और कर्मचारियों के सत्यापन की जांच की. इस दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं । इस कार्रवाई में पुलिस एक्ट में 29 चालान किए गए, जिनसे 10 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। कुल 26 स्पा सेंटरों का पुलिस एक्ट में चालान भी किया गया।