उत्तराखंड पुलिस आसमान से भी रख रही पैनी नजर, काट दिए 430 लोगों के चालान, देखिए वीडियो

यातायात नियमों का उल्लंघन जैसे रेड लाइट जम्प, जेब्रा क्रासिंग, नो पार्किंग, बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन चलाने करने वालों पर उत्तराखंड पुलिस तीसरी आंख की मदद से पैनी नजर रख रही है। इस तीसरी आंख से कब आपको चालान हो जाएगा, आपको खबर भी नहीं लगेगी।

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में यातायात नियमों का उल्लंघन करना अब आपको भारी पड़ सकता है। उत्तराखंड पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर किसी तरह के रहम के मूड में नहीं है।

यातायात नियमों का उल्लंघन जैसे रेड लाइट जम्प, जेब्रा क्रासिंग, नो पार्किंग, बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन चलाने करने वालों पर उत्तराखंड पुलिस तीसरी आंख की मदद से पैनी नजर रख रही है। इस तीसरी आंख से कब आपको चालान हो जाएगा, आपको खबर भी नहीं लगेगी।

allowfullscreen

शहर में लगे कैमरों के साथ ही अब उत्तराखंड पुलिस ड्रोन से भी चालानी कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत देहरादून नगर क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन व अस्थाई अतिक्रमण करने पर देहरादून पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से अस्थाई अतिक्रमण करने वाले 115 व्यक्तियो एवं रेड लाइट जम्प, जेब्रा क्रासिंग, नो पार्किंग, बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 436 वाहन चालकों के ड्रोन के माध्यम से चालान किये गये है।