उत्तराखंड | लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की कार नदी में गिरी, दो लापता

चकराता(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के चकराता में हरिपुर-मीनस मोटर मार्ग पर पुलिसकर्मियों की एक कार टौंस नदी में जा गिरी।कहा जा रहा है कि हादसे में कार सवार पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोग लापता हैं ।इस दौरान दो अन्य लोगों ने नदी से निकलकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार चुनाव के चलते चेक पोस्ट बनाई
 

चकराता(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के चकराता में हरिपुर-मीनस मोटर मार्ग पर पुलिसकर्मियों की एक कार टौंस नदी में जा गिरी।कहा जा रहा है कि हादसे में कार सवार पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोग लापता हैं ।इस दौरान दो अन्य लोगों ने नदी से निकलकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार चुनाव के चलते चेक पोस्ट बनाई गई है। यहां कालसी थाने से कांस्टेबल धर्मेंद्र राठी तैनात थे जो मीनस पाटन में कार से सब्जी ले कर लौट रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी

हादसे में कार सवार कांस्टेबल धर्मेंद्र राठी और स्थानीय निवासी बलवीर सिंह नदी में बह गए। जबकि कार सवार रमेश निवासी अश्विन गांव और भूपेंद्र सिंह निवासी हिमाचल ने किसी तरह नदी से निकलकर जान बचाई। पुलिस और बचाव दल दोनों लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।

हमारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/