उत्तराखंड | गैंगस्टरों के घरों की कुर्की, दरवाजे-खिड़की और चौखट भी उखाड़कर ले गई पुलिस

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पुलिस ने 1 जनवरी को देहरादून के 54 बदमाशों पर गैंगस्टर लगा दिया था। अब पुलिस ने डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर सीओ सदर अनुज कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने रौनक अली और मुकर्रम के घरों की कुर्की की है। पुलिस टीम ने घर का सामान जब्त करने के साथ
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पुलिस ने 1 जनवरी को देहरादून के 54 बदमाशों पर गैंगस्टर लगा दिया था। अब पुलिस ने डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर सीओ सदर अनुज कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने रौनक अली और मुकर्रम के घरों की कुर्की की है।

पुलिस टीम ने घर का सामान जब्त करने के साथ खिड़की, दरवाजे और चौखट तक निकाल लिए हैं दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं।एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने 1 जनवरी को आदतन अपराधियों, धोखाधड़ी कर लोगों की रकम ऐंठने वालों और आनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। जिले 16 मुकदमे दर्ज कराकर 54 अपराधियों पर गैंगस्टर लगाया था। इनमें से काफी आरोपी फरार हैं, जिनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

सीओ अनुज कुमार ने टेलनगर कोतवाल सूर्यभूषण नेगी और विवेचक नरोत्तम बिष्ट के साथ आरोपियों के कन्हैया विहार स्थित आवास में कुर्की की कार्रवाई की। दोनों के घरों से सारा सामान जब्त कर थाने में जमा किया गया है। यह पूरा सामान लोगों से धोखाधड़ी कर जुटाया गया है। इन दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost