उत्तराखंड | इन जिलों में बारिश, भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि की चेतावनी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट लेता दिख रहा है। मौसम विभाग की मानें तो दो दिन प्रदेश में न सिर्फ लोगों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं बल्कि कड़ाके की ठंड भी होगी। मौसम विबाग के अनुसार 12 और 13 दिसंबर को प्रदेश के पांच जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग,
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट लेता दिख रहा है। मौसम विभाग की मानें तो दो दिन प्रदेश में न सिर्फ लोगों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं बल्कि कड़ाके की ठंड भी होगी।

मौसम विबाग के अनुसार 12 और 13 दिसंबर को प्रदेश के पांच जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है वहीं 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं कहीं भारी बर्फबारी की संभावना है।

इसके अलावा देहरादून, टिहरी, नैनीताल व अल्मोड़ा में कुछ इलाकों में बर्फ गिर सकती है।वहीं 12 व 13 को कई इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। राज्य के ज्यादातर इलाकों में आज बादल छाये रह सकते हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost