उत्तराखंड- ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत, परिजनों में कोहराम
देहरादून से बड़े हादसे की खबर सामने आ री है। मोहब्बेवाला चौक में दो ट्रकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान एक कार और चार स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
Aug 12, 2023, 11:48 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। मोहब्बेवाला चौक में दो ट्रकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान एक कार और चार स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकार के मुताबिक मोहब्बेवाला चौक में शुक्रवार को यूटूर्न लेने के दौरान दो ट्रक आपस में टकरा गए। पुलिस के मुताबिक एक कार समेत चार स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गए। एक स्कूटी सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मृतक व्यक्ति की पहचान अभय कुमार (52) पुत्र शिव पूजन निवासी गांधी ग्राम पटेल नगर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति सेल्समैन का कार्य करता था।