उत्तराखंड | मेधावी छात्रों को 11 हजार रूपये देगी राज्य सरकार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को जीएमएस रोड स्थित एक स्थानीय होटल में अमर उजाला द्वारा आयोजित मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रदेश के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को जीएमएस रोड स्थित एक स्थानीय होटल में अमर उजाला द्वारा आयोजित मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रदेश के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने प्रदेश के इन मेधावी छात्रों को राज्य सरकार द्वारा 11 हजार रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दिये जाने की घोषणा की।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि अमर उजाला द्वारा प्रतिवर्ष मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है। यह बच्चों के उत्साहवर्द्धन एवं एक दूसरे से सीखने की प्रेरणा के लिए सराहनीय पहल है। अमर उजाला परिवार द्वारा ऑनलाईन एजुकेशन हब के लिए जो  पहल की जा रही है, यह दूरस्थ क्षेत्रों में जहां शिक्षकों का अभाव है।

ऐसे क्षेत्रों में बच्चों को डिजीटल शिक्षा की ओर लाने के साथ ही समाज को नई दिशा देने का भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ ही अच्छा स्वास्थ्य भी जरूरी है। बच्चों की शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ ही संस्कार व दूसरों के कल्याण की भावना विकसित करना जरूरी है। सांस्कारिक शिक्षा प्रदान करने में माता-पिता व गुरू की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में अनेक चुनौतियां आती हैं, उनका सामना करना जरूरी है। जीवन में कितना भी बड़ा मुकाम हांसिल कर लो, उसके लिए अच्छा इंसान होने के साथ ही परिश्रम करना भी जरूरी है, तभी उन्हें जीवन में समाज के बेहतर सेवक बनने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर  मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार के.एस. पंवार, अमर उजाला समूह के निदेशक प्रबल घोषाल, संपादक संजय अभिज्ञान आदि उपस्थित थे।

Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost