उत्तराखंड | स्वाइन फ्लू का कहर जारी, दो और मरीजों की मौत

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू फैलाने वाला वायरस अब दिन-ब-दिन घातक होता जा रहा है।देहरादून में स्वाइन फ्लू से पीड़ित दो और मरीजों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों का इलाज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में चल रहा था। इसी के साथ स्वाइन फ्लू से मरने वाले मरीजों की संख्या 23 पहुंच
 

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू फैलाने वाला वायरस अब दिन-ब-दिन घातक होता जा रहा है।देहरादून में स्वाइन फ्लू से पीड़ित दो और मरीजों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक दोनों का इलाज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में चल रहा था। इसी के साथ स्वाइन फ्लू से मरने वाले मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई है। वहीं, 13 और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि स्वाइन फ्लू से पीड़ित सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 149 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।

दो मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य सचिव नितेश कुमार झा ने सीएमओ से मामले की जानकारी ली। सचिव ने सभी सीएमओ को निर्देशित किया है कि वे स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/