उत्तराखंड | तीरथ सिंह रावत कैबिनेट की दूसरी बैठक, लिए गए ये लिए अहम फैसले

गुरुवार को तीरथ सिंह रावत कैबेनिट की दूसरी बैठक संपन्न हुई। तीरथ कैबिनेट ने कई अहम फैसले लिए।
 
गैरसैंण (उत्तराखंड पोस्ट) गुरुवार को तीरथ सिंह रावत कैबेनिट की दूसरी बैठक संपन्न हुई। तीरथ कैबिनेट ने कई अहम फैसले लिए। नीचे जानिए-

कुंभ के कामों में दी गयी शिथिलता, 4 भागों में बांटा गया काम।

गोपन विभाग को मंत्रिण्डल के नाम से जाना जाता था,लेकिन नाम गोपन था लेकिन अब गोपन विभाग का नाम मंत्री परिषद के नाम से जाना जाएगा।

फोर्टिस अस्पताल का अनुबंध बढ़ाया गया, उत्तराखंड के वासियों का होगा अस्पताल में उपचार, हार्ट का उपचार।

कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाये जाने के लिए 1 करोड़ रुपये डीपीआर बनाने के लिए जारी किया गया है।

कैबिनेट भारत सरकार को मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए भी प्रस्ताव भेजेगी।

सत्रावसान को कैबिनेट ने दी मंजूरी।