उत्तराखंड | जुलाई के महीने में लगेगा जोर का करंट, बढ़कर आएगा बिल, क्या है वजह ?

उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच बिजली की कटौती ने लोगों के पसीने छुटा दिए है। लेकिन आने वाले जुलाई के महीने में बिजली जोरदार करंट दे सकती है।
 
BILL

<a href=https://youtube.com/embed/cXZdIA6ltWk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/cXZdIA6ltWk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट
) उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच बिजली की कटौती ने लोगों के पसीने छुटा दिए है। लेकिन आने वाले जुलाई के महीने में बिजली जोरदार करंट दे सकती है।

दरअसल, प्रदेश में जुलाई माह में बिजली का बिल महंगा आएगा। फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं से 14 करोड़ 21 लाख रुपये वसूली की अनुमति दे दी है। केंद्र के नियमों के तहत अब यूपीसीएल निर्धारित मूल्य के सापेक्ष जिस दर पर बिजली खरीदता है, उसकी वसूली उपभोक्ताओं से की जाती है।

यूपीसीएल ने नियामक आयोग में एक याचिका दायर की थी, जिसमें बताया था कि दिसंबर, जनवरी और फरवरी की तिमाही में यूपीसीएल ने जो बिजली खरीदी है, उसका 14 करोड़ 21 लाख रुपये बकाया है। यूपीसीएल ने आयोग से इस रकम की वसूली की मांग की थी।

<a href=https://youtube.com/embed/CiL0gJp08Qc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/CiL0gJp08Qc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

आयोग अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने एफपीपीसीए नियमों के तहत इस रकम को जुलाई माह के बिल में वसूली करने की अनुमति दे दी है। साथ ही ये भी निर्देश दिए कि इसका रिकॉर्ड अलग से मेंटेंन रखा जाए। इस रकम के हिसाब से प्रति उपभोक्ता जुलाई के बिल में चार पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हो जाएगी।

बता दें कि उत्तराखंड में बिजली की मांग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मौजूदा वक्त में बिजली की मांग 6.2 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई। यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने बताया, इतनी मांग के सापेक्ष पूरी उपलब्धता है। कहीं भी बिजली की किल्लत की वजह से कटौती नहीं की जा रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि प्रदेश हित में वे बिजली बचाएं।

<a href=https://youtube.com/embed/Ila47COMXHQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Ila47COMXHQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">