उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, तीन की दर्दनाक मौत

देहरादून के चकराता क्षेत्र के अंतर्गत मीनस के पास दर्दनाक हादसा हो गया है। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
 
accident
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून के चकराता क्षेत्र के अंतर्गत मीनस के पास दर्दनाक हादसा हो गया है। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह बुलेरो वाहन टिकरी तहसील चौपाल हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहा था। तभी वाहन अनियंत्रित होकर अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

 सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन तक पहुंची और शवों को बाहर निकाला। एसडीआरएफ के जवानों ने शवों को पुलिस को सौपा। 

मृतकों की पहचान राकेश कुमार पुत्र  सूरत सिंह, 26 वर्ष, वाहन चालक. सुरजीत सिंह पुत्र  जगत राम, 35 वर्ष. श्याम सिंह पुत्र  भागमल, 48 वर्ष ग्राम- टिकरी, तहसील- नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई है।