उत्तराखंड - नहाते समय गंगा में बहे बीटेक के दो छात्र, परिवार में कोहराम

ऋषिकेश के शिवपुरी स्थित नमामि गंगे घाट पर देहरादून डीआईटी से बीटेक कर रहे दो छात्र नहाते समय गंगा में बह गए।
 
 

ऋषिकेश.(उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश के शिवपुरी स्थित नमामि गंगे घाट पर देहरादून डीआईटी से बीटेक कर रहे दो छात्र नहाते समय गंगा में बह गए।

 

 

जानकारी के मुताबिक बुधवार को डीआईटी देहरादून में बीटेक के दो छात्र अपने दोस्तों के होली मनाने के लिए शिवपुरी आए थे। जहां सभी दोस्त नमामि गंगे घाट पर नहाने लगे। इसबीच दो छात्र गंगा की तेज लहरों की चपेट में आकर बहने लगे। देखते ही देखते वह गंगा की लहरा में ओझल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तत्काल सर्च शुरू किया। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया किगंगा में डूबे छात्रों की पहचान आदित्य राज (22) निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल और उत्कर्श (22) निवासी आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बताया कि छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।