उत्तराखंड में बड़ा हादसा- मलबे में दबे दो मजदूर, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

 
Dead Body
 

मसूरी (उत्तराखंड पोस्ट)  मसूरी में सीवर लाइन डालते समय बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

जामकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम मसूरी के कैमल बैक रोड पर दुर्गा मंदिर के पास सीवर पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान पाइप लाइन डालते समय पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा अचानक से गिर गया जिससे नेपाली मूल के दो मजदूर मलबे की चपेट में आ गए. मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने आनन फानन में दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक मजदूर की मौत हो चुकी थी. जबकि, दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

वहीं, दोनों मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए मसूरी उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरे की गंभीर हालत में हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि दोनों मजदूर नेपाल के रहने वाले हैं।