उत्तराखंड - नहाने के दौरान गंगा में बहे दो युवक, तलाश में जुटी SDRF
Mar 27, 2024, 10:04 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश के निम बीच और सांई घाट पर होली के दिन नहाते समय दो युवक गंगा में बह गए। घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार साइन घाट पर डूबने वाले युवक की पहचान निखिल निवासी भटिंडा, पंजाब के रूप में हुई। जबकि निम बीच पर डूबने वाले युवक की पहचान का नाम अक्षय निवासी करनाल, हरियाणा के रूप में हुई है दोनों युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर जुटी हुई है।