उत्तराखंड | UPCL ने दी बड़ी छूट, नए टैरिफ के हिसाब से मिलेगा इतना फायदा 

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। यूपीसीएल ने बड़ा फैसला लेते हुए नया विद्युत टैरिफ लागू होने के बाद अब दस दिन के भीतर बिजली बिल का भुगतान करने पर छूट बढ़ा दी है। उपभोक्ताओं को अब 1.25 के बजाय 1.50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। 
 

<a href=https://youtube.com/embed/hbZWHYfqFn8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/hbZWHYfqFn8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। यूपीसीएल ने बड़ा फैसला लेते हुए नया विद्युत टैरिफ लागू होने के बाद अब दस दिन के भीतर बिजली बिल का भुगतान करने पर छूट बढ़ा दी है। उपभोक्ताओं को अब 1.25 के बजाय 1.50 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि बिजली बिल जारी होने की तिथि से 10 दिन के भीतर डिजिटल भुगतान करने पर अब 1.50 प्रतिशत छूट मिलेगी। उन्होने बताया कि ऑफलाइन बिल जमा कराने पर एक प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों जैसे यूपीसीएल की वेबसाइट, उपभोक्ता स्वयं सेवा मोबाईल एप और भारत बिल पेमेंट से जुड़े पेटीएम, फोन-पे, गूगल-पे, मोबिक्विक आदि के माध्यम से भी कर सकते हैं। प्राइवेट ट्यूबवेल वाले उपभोक्ता बिल जारी होने के 30 दिन के भीतर भुगतान कर पांच प्रतिशत की छूट हासिल कर सकते हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/0YQNaSvIH70?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/0YQNaSvIH70/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">