उत्तराखंड  - इस दिन से बदलेगा मौसम,  पड़ेगी कड़ाके की ठंड ,इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट   

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। बीते कुछ दिनों से ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी से प्रदेशभर में ही कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। शुष्क सर्दी के कारण बुखार, जुखाम, खांसी और दिल के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश भर में 18 दिसंबर तक मौसम शुष्क तो रहेगा, लेकिन शीतलहर के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह-शाम के समय ठंड सताएगी

 

मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को भी हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले को छोड़कर अन्य 11 जिलों में पाला पड़ने की चेतावनी दी है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।