उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, इन दो जिलों के लिए झमाझम बारिश का अलर्ट
Updated: Jun 2, 2025, 13:08 IST

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। देहरादून में सोमवार सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी पर्वतीय क्षेत्र में आंशिक बादल छाए रहने और कहीं-कहीं तीव्र बारिश होने आकाशीय बिल्ली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 2 जून को प्रदेश के पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश भर में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 6 जून तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला रहेगा ।