उत्तराखंड | किसने उड़ाई अफवाह, सरकार को करना पड़ा खंडन, आपके पास तो नहीं आया ये मैसेज ?

उत्तराखंड में कोरोना संकट काल में एक अफवाह तेजी से फैल रही है। अफवाह फैलाई जा रही है कि कोविड-19 से मृत्यु होने पर मृतक के आश्रितों को सरकार 4 लाख रुपये की आर्थक सहायता प्रदान करेगी।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना संकट काल में एक अफवाह तेजी से फैल रही है। अफवाह फैलाई जा रही है कि कोविड-19 से मृत्यु होने पर मृतक के आश्रितों को सरकार 4 लाख रुपये की आर्थक सहायता प्रदान करेगी।

ये खबर तेजी से वायरल हो रही है और क्योंकि इस खबर के साथ एक आवेदन पत्र भी वायरल हो रहा है तो लोग इस पर यकीन भी कर ले रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि ये खबर सही नहीं है और फर्जी खबर को वायरल किया जा रहा है।

इस खबर के तेजी से वायरल होने के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी स्थिति स्पष्ट की है। सरकार की ओर से कहा गया है कि ये खबर पूरी तरह फर्जी है और इस पर यकीन न करें। नीचे देखिए सरकार का इस पर क्या कहना है-