उत्तराखंड- अब इन पर्वतीय गांव में जगमगाएंगे बल्ब, सीएम धामी ने प्रदान की वित्तीय स्वीकृति

 
 

देहरादून ((उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के ग्राम पंचायत बजौक के कानबोर तोक, ग्राम पंचायत पोथ, ग्राम पंचायत पचनई के देवकुण्डा तोक, ग्राम पंचायत तलाड़ी के भाट पिनाना, ग्राम पंचायत मंच के मठकाण्डा तोक, ग्राम पंचायत बकोड़ा के अकेरी तोक में विद्युत लाईन की व्यवस्था किये जाने हेतु 01 करोड़ धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है।