उत्तराखंड में बड़ा हादसा, बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला दरोगा की मौत
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार सुबह देहरादून में दर्दनाक हादसा हो गया। रिस्पना पुल के पास एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
देहरादून में रिस्पना पुल के पास फ्लाईओवर पर निजि बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर कांता थापा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला सिपाही शंकुतला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने निजि बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक महिला सब इंस्पेक्टर कांता थापा बड़कोट थाने में तैनात थी। जबकि महिला सिपाही शंकुतला देहरादून कैंट थाने में तैनात है। दोनों कांवड़ यात्रा ड्यूटी के लिए होने वाली मीटिंग के लिए हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान उनकी स्कूटी हादसे का शिकार हो गई।
इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। हादसे के कारण फ्लाईओवर पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आपको बता दें कि इस फ्लाईओवर पर इस से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।