उत्तराखंड- मंदिर जा रही महिला पर दो रोटवीलर कुत्तों ने किया हमला, हालत गंभीर
राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां थाना राजपुर क्षेत्र के जाखन में रोटविलर नस्ल के दो पालतू कुत्तों ने मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला पर अचानक हमला कर दिया
Jul 7, 2025, 12:54 IST
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां थाना राजपुर क्षेत्र के जाखन में रोटविलर नस्ल के दो पालतू कुत्तों ने मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला पर अचानक हमला कर दिया
पुलिस को दी तहरीर में उमंग निर्वाल निवासी किशनपुर, जाखन ने बताया कि उनकी माता कौशल्या देवी उम्र 75 वर्ष नियमित रूप से सुबह 4 बजे मंदिर जाती है। रविवार को वह प्रतिदिन की तरह सुबह चार बजे घर से मंदिर के लिए निकली। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद जैद के दो रॉटविलर नस्ल के कुत्तों ने अपने घर की दीवार फांदकर महिला पर हमला कर दिया. इस दौरान महिला की चीख सुन लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और महिला को कुत्तों के चंगुल से बचाया.