उत्तराखंड- यहां महिला की गला रेतकर हत्या, मचा हड़कंप
राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है यहां भंडारी बाग में घर पर अकेली रह रही एक 75 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई।
Mar 4, 2023, 13:57 IST
देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है यहां भंडारी बाग में घर पर अकेली रह रही एक 75 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई।
बुजुर्ग महिला की पहचान कमलेश धवन के रूप में हुई है। कमलेश धवन घर पर अकेली रहती थी। महिला के पति की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है। उनकी तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक घर के भीतर अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा है। घटना की स्थिति को देखते हुए लूट की आशंका भी जताई जा रही है। एसपी सरिता डोबाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।