उत्तराखंड - इन जिलों में हल्की बारिशऔर झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट 

 
 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी के बीच शनिवार शाम को बारिश ने कुछ राहत मिली है।,

 

शनिवार को दिनभर चटख धूप के बाद शाम को मौसम ने करवट बदली । देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में और तेज हवा के साथ कुछ देर बारिश हुई। पर्वतीय क्षेत्रों में भी कुछ स्थानों पर दोपहर बाद बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को राज्य में कहीं धूप तो कहीं आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। 

 

माैसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने और बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।