उत्तराखंड | अगले तीन दिन इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी,रहें सतर्क

राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में बुधवार को दोपहर बाद दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले तीन दिन एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है । 
 

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट ) राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में बुधवार को दोपहर बाद दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले तीन दिन एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है ।

 मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 19 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है

20 को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ ही भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

वहीं  21 को नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है ।