उत्तराखंड | इन जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट, रहें सतर्क

 
 
weather alert
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बन चुकी है। भारी बारिश के चलते हादसों की खबर सामने आ रही है । मौसम विभाग ने 15 सितम्बर को पर्वतीय जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 सितम्बर को पूरे राज्य में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।

 कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।