उत्तराखंड | रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे युवा, आदेश जारी 

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। 12 फरवरी को होने वाली लेखपाल पटवारी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में किराए में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। यानी की अभ्यर्थी परीक्षा दिए जाने को लेकर परीक्षा केंद्रों में बसों से फ्री में जा सकेंगे।
 

<a href=https://youtube.com/embed/A8fJ6y7ALls?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/A8fJ6y7ALls/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। 12 फरवरी को होने वाली लेखपाल पटवारी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में किराए में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। यानी की अभ्यर्थी परीक्षा दिए जाने को लेकर परीक्षा केंद्रों में बसों से फ्री में जा सकेंगे। इसके लिए महापबंधक संचालन दीपक जैन ने सभी डिपो सहायक महाप्रबंधक को निर्देश जारी कर दिए हैं।

नीचे देखिए आदेश-