उत्तराखंड के इन जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। प्रदेशभर में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच मौसम विभगा ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया है कि 17 और 18 जुलाई को प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। प्रदेशभर में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच मौसम विभगा ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया है कि 17 और 18 जुलाई को प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 जुलाई को देहरादून नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्की बरसात की संभावना है। इसके अलावा 17 जुलाई को उत्तरकाशी देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ में बहुत भारी बारिश संभव बताई गई है जबकि 18 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।