उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश के आसार, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में मौसम करवट  बदल सकता है। मौसम विभाग ने रविवार को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में मौसम करवट  बदल सकता है। मौसम विभाग ने रविवार को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही बताया गया कि इस दौरान आकाशीय बिजली के साथ यहां तेज बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं हरिद्वार, पौड़ी और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।