उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लोग रहें अलर्ट

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं। बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 11 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
 
 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं। बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 11 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना है। शनिवार को कुमाऊं के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने लोगों से जरूरी न होने पर यात्रा नहीं करने की हिदायत दी है।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्यभर में भारी बारिश के कारण हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों को नदियों के जल स्तर में हो रही वृद्धि की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए हैं।