सतर्क रहें, अगले 72 घंटे उत्तराखंड के इस इलाके में होगी बारिश और बर्फबारी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पहले ही उत्तराखंड में मौसम लोगों के लिए बड़ा परेशानी भरा रहा है। इस बीच मौसम विभाग से बड़ी खबर मिली है जो उत्तराखंड वासियो को परेशान कर सकती है। दरअसल, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में 10 और 12 दिसंबर के बीच बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पहले ही उत्तराखंड में मौसम लोगों के लिए बड़ा परेशानी भरा रहा है। इस बीच मौसम विभाग से बड़ी खबर मिली है जो उत्तराखंड वासियो को परेशान कर सकती है।

दरअसल, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में 10 और 12 दिसंबर के बीच बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मैदानी क्षेत्रों में हल्का कोहरा छा सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर से मौसम साफ हो जाएगा।

DEMO PIC

इससे पहले रविवार को भी उत्तराखंड में काफी सर्दी पड़ी। जहां अल्मोड़ा-चंपावत में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रहा वहीं  हल्द्वानी का तापमान 4.9 डिग्री रहा, मुक्तेश्वर का तापमान 3.5 रहा तो बागेश्वर का तापमान 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।