उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, इन जिलों में आज भी होगी बारिश
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बुधवार शाम मौसम ने करवट बदली और पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है
वहीं पौड़ी और उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से नुकसान भी हुआ है। मूसलाधार बारिश से कई घरों -दुकानों में मलवा घुस गया। साथ ही कई जगहों पर सड़कें बंद हो गई हैं। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी जमकर बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार को भी प्रदेश के 10 जिलों में बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डा बिक्रम सिंह ने बताया कि रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, देहरादून और चंपावत में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही इन जिलों में गरज और चमक के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में मौसम शुष्क बना रहेगा।