उत्तराखंड मे अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए यहां
Sep 20, 2023, 10:37 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में अगले तीन दिन तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 22 सितम्बर तक पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तेज दौर होने की संभावना है। वहीं देहरादून, बागेश्वर एवं नैनीताल जिलों समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क होने से तापमान में वृद्धि की उम्मीद जताई गई है।