उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट- इन जिलों में बारिश- ओलावृष्टि का अलर्ट

 
 

देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है । बारिश और ओलावृष्टि होने से एक बार फिर स्वेटर बाहर निकल गए है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में 22  मार्च तक हल्की से मध्यम बरसात और ओलावृष्टि की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज 19 मार्च को राज्य के अनेक जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है वही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है । देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में गरज के साथ बिजली चमकने तथा निचले इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका है।

वहीं 20 और 21 मार्च को भी प्रदेश के कई जनपदों में मध्यम वर्षा ओलावृष्टि होने और गरज के साथ बिजली चमकने की आशंका जताई गई है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। 22 मार्च को भी पर्वतीय इलाकों में बारिश बर्फबारी की संभावना है।

 

 मौसम विभाग ने कहीं कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि ओलावृष्टि वृक्षारोपण बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान की भी बात कही है मौसम विभाग ने गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी चीजों से दूर रहने की अपील की है।