उत्तराखंड में आज करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश - बर्फबारी की संभावना
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) इस सीजन बारिश और बर्फबारी न होने के कारण उत्तराखंड में सूखी ठंड ने मैदान से लेकर पहाड़ तक जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।
पर्वतीय इलाकों में कड़ाके की ठंड और पाले ने आम लोगों की दिनचर्या कठिन कर दी है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे और शीतलहर ने परेशानी बढ़ा दी है।
मौसम विभाग ने शनिवार को पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है। मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है, खासकर उच्च हिमालय के 3400 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना है. । प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
प्रदेश के हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश और बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो सकता है.