उत्तराखंड में आज से बदलेगा का मौसम  का मिजाज, आंधी- बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट

 
 

देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश में शनिवार से मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाये रहने और हल्की बौछारों के आसार हैं।

 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने व हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने की आंशका है।  जबकि, निचले इलाकों में अंधड चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।