उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज - इन 6 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

 

 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। दोपहर में गर्मी सता रही है तो रात के वक्त ठंड का एहसास हो रहा है। 

 

मंगलवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश-बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसका असर मैदानी जिलों में भी देखने को मिला।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार  ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को भी मौसम बदला रहेगा। पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में बारिश व बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है।