उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश  बर्फबारी का अलर्ट! 

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में ठंड का कहर कम नहीं हो रहा है। मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा समस्या बना हुआ हैं। रविवार को देहरादून में सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में हल्की धूप के साथ दिनभर बादल मंडराते रहे। साथ ही सर्द हवाएं चलने से कंपकंपी बढ़ गई। इसके अलावा प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

 

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी हो सकती है । हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई  है । वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार और बुधवार को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के लिए बारिश और हिमपात होने की आशंका जताई है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।