उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश-  बिजली गिरने का अलर्ट

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मई के पहले हफ्ते में बारिश की राहत के बाद अब गर्मी अपने प्रचंड रुप में आ गई है। तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने पहाड़ में गर्जना के साथ बिजली चमकने और हवाओं के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है

 

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 17 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, मैदान के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना है।

वहीं कहीं कहीं बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। वहीं राज्य के शेष जनपदों में भी कहीं-कहीं बारिश और बिजली गिरने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

18 मई को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने लोगों को गर्जना के दौरान बिजली से संचालन उपकरणों से दूर रहने और कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है।