उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी!
Mar 29, 2024, 13:36 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन पर्वतीय क्षेत्रों में चोटियों पर हिमपात और आसपास के निचले इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार से अगले तीन दिन उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हिमपात और आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा के भी आसार हैं।