उत्तराखंड में अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज , यहां जानिए

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भी गर्मी इस बार तीखे तेवर दिखा रही है। सूर्य देवता आसमान से आग बरसा रहे हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में भी गर्मी से बहुत ज्यादा राहत मिलती नहीं दिख रही है

 

बीते सोमवार से तेज धूप के कारण हीट वेव का सिलसिला चल रहा है। देहरादून में लगातार चौथे दिन भी दून का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा।  इससे लोगाें को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि, शाम करीब चार बजे बादल छाए तो हीट वेव से थोड़ी राहत मिली।

 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बुधवार को पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में कुछ जगहों पर तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में सूरज की तपिश बेहाल करेगी।वहीं, कुछ दिनों तक मैदानी इलाकों में हीट वेव से राहत मिलने के आसार नहीं है।