उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
Feb 29, 2024, 10:31 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा। कहीं-कहीं पाला पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार से मौसम बदलने की उम्मीद है। 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक पर्वतीय जनपदों में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते एक मार्च को हल्की से मध्यम बारिश होगी। दो एवं तीन मार्च को मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।