उत्तराखंड में आज से बदलेगा मौसम, भारी बारिश -बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश में 2 दिन भारी बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

 

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 31 जनवरी और एक फरवरी के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, दो से पांच फरवरी तक भी 2500 से 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

 

मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे चुका है। जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। इससे बुधवार और गुरुवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में तीन हजार मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से भारी बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।