उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज़, इन जिलों में बारिश -ओलावृष्टि का अलर्ट

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार  पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि के साथ मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं बारिश और तेज गर्जना होने की आशंका है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार  पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि के साथ मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं बारिश और तेज गर्जना होने की आशंका है।

मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को कुछ पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। कुछ मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं बारिश और तेज गर्जना होने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। 

जबकि मंगलवार को चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है।